मनबढ़ों ने युवक को पीटा, हालत गंभीर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के साहोपट्टी गांव निवासी बैंड पार्टी चलाने वाले युवक की मनबढ़ो ने घर पर बुलाकर जमकर पिटाई करने से युवक के नाक कान मुंह से रक्तरुााव व खून की उल्टी होने से हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल करा दिया है। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार साहोपट्टी गांव निवासी सलामत उर्फ मुन्ना ''डांसर'' बैंड पार्टी चलाने का काम करते हैं। बुधवार की सुबह बगल के गांव परसथ निवासी एक युवक ने बैंड पार्टी बुक कराने के लिए उसे घर बुलाया। सलामत बाइक से युवक के घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई उन्होंने घर के अंदर बुला कर बैठा लिया और चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारने लगे। जिसके बाद घर के अन्य लोग और आ गए और सलामत की लात घूसों, लाठी डंडा से इतनी पिटाई किया कि नाक कान मुंह से रक्त स्त्राव होने लगा सिर और पेट में चोट लगने के कारण खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद मनबढ़ो ने घर के अंदर से निकाल कर घायल सलामत को सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह सूचना साहोपट्टी गांव पहुंची तो वहां से सलामत का भाई अलीन नट परसथ गांव पहुंचकर घायल भाई को मडि़याहूं कोतवाली लाकर मारने पीटने का तहरीर दिया। जिसके बाद घायल सलामत की हालत देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए मडि़याहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया। लगातार खून की उल्टी बंद नहीं होने से डॉक्टरों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मामले में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच हल्का दरोगा से करवाई जा रही है।
No comments