मजदूरों से भरी पिकअप खाई में पलटी, एक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में सोमवार की भोर में जूता चप्पल लादकर प्रतापगढ़ जा रही पिकअप गाड़ी खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ। हादसे में एक मजदूर को मामूली चोटे आई है। जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया। सासाराम बिहार से पिकअप गाड़ी पर चालक समेत 11 लोग सवार होकर जूता चप्पल लादकर प्रतापगढ़ जा रहे थे कि बसहरा गांव के पास चालक मकसूद मियां को नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गई। पिकअप पलटने के बाद सभी मजदूर बाहर गिर गए, लेकिन रामधनी नामक व्यक्ति पिकअप के नीचे दब गया। ग्रामीणों एवं साथी मजदूरों ने पिकअप उठाकर मजदूर रामधनी को बाहर निकाला, जिसे मामूली चोटें लगी थीं। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी गड्ढे में चली गई। गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए।
No comments