क्षय मुक्त भारत के लिए हार्ड वर्क डिटर्मिनेशन जरुरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ठाकुर बाड़ी महिला समिति ने चलाया जागरूकता अभियान
जौनपुर। ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गौरीशंकर मंदिर पर वि·ा क्षय दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ''इनवेस्ट टू एंड टीबी, सेव लाइव्स"" के बारे में चर्चा करते हुए कहा की टीबी एक जानलेवा बीमारी होते हुए भी प्रिवेंटिव और क्युरेबुल डिजीज है। अगर 2025 तक भारत देश को क्षय मुक्त करना है तो समाज के प्रत्येक वर्ग को इनवेस्टमेंट ऑफ़ हार्ड वर्क, डीटरमेनिशन, इमोशन (भावनात्मक) और एनेर्जी जरु री है ।वैसे तो बिना किसी पर्याप्त फाईनेसियल सपोर्ट के टीबी से फाईट नही किया जा सकता है इसीलिए सभी वर्ल्ड लीडर, स्टॉप टीबी पार्टनर्शिप और पार्टनर्स के मुताबिक टीबी के खात्मे के लिए फाईनेंसियल इन्वेस्टमेंट की डिमांड की है। थीम चाहे जो भी हो उसका लक्ष्य टीबी रोग को .खत्म करना है।संस्था प्रमुख अंजू सिंह ने बताया माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देश पर टीबी पेसेंट का एडोप्टेसन किया जाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके अंतर्गत जनपद में 2367 टीबी मरीज को गोद लिया गया। इस अवसर पर टीबी के लक्षणों, उपचार और पारिवारिक काउंसिलिंग पर प्रकाश डाला गया। कोविड के चलते क्षय रोगियों पर और बुरा प्रभाव पड़ा है । इस अवसर दर्जनों किशोरियां,महिलाएं एवं संस्था के स्टाफ उपस्थित रहे और सभी को क्षय रोग मुक्त भारत शपथ दिलायी गयी।
No comments