केराकत नगर में निकाली गयी शोभायात्रा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर में बृहस्पतिवार को आर्य समाज केराकत के 99वें वार्षिकोत्सव की शोभायात्रा आर्य समाज के प्रधान वीरेंद्र आर्य के नेतृत्व में निकाली गई। गौरतलब हो कि 24 से 27 मार्च तक चलने वाले आर्य समाज केराकत के 99वें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 24 मार्च को बाजे-गाजे के साथ केराकत नगर से भव्य शोभायात्रा आर्य समाज मन्दिर केराकत से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख चौराहों से होती हुई पुनः आर्य समाज मन्दिर पर समाप्त हुई। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम आर्य समाज के प्रांगण में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक यज्ञ व प्रवचन और शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक भजनोपदेश व व्याख्यान का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है। वार्षिक उत्सव में आर्य जगत के प्रकाण्ड विद्वान डा. बीरपाल विद्यालंकार, आचार्य धर्म रक्षिता शास्त्री खुशी नागर, आचार्य राजकुमार आर्य आदि विद्वानगण भान लेंगे। इस अवसर पर रमाशंकर आर्य, शिवचन्द्र आर्य, बलिराज आर्य, अजय आर्य, चन्द्रबली आर्य समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Ad |
No comments