पोलियो अभियान को लेकर निकली रैली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय ईशापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद, यूनिसेफ से बेबी टीना तथा प्रधानाध्यापक दुर्गेश नन्दन गुप्ता द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान के लिए जन जागरूकता के लिए ईशापुर क्षेत्र में रैली निकाली गई। पल्स पोलियो अभियान 20 मार्च से चलाया जाना है। जिसके लिए तीन तरह की टीमें बनाई गई हैं। जो घर - घर जाकर, स्टेशन और बस स्टैंड तथा बूथ बनाकर 0 से 5 साल तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की 2 बूंद पिलायेंगी क्योंकि पोलियो के केस अभी भी वि·ा के कुछ देशों में है और हमें भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखना है।
No comments