मारपीट के तीन अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरु द्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में क्षेत्र में पुलिस टीम भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान रामनगर घघरिया में 18 दिसंबर 21 को हुई मारपीट के आरोपी चौहारी बिन्द पुत्र सुख्मर बिन्द, रामबली बिन्द पुत्र चौहारी बिन्द और चालू ऊर्फ राजनारायण पुत्र चौहारी बिन्द को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा मतरी चौराहें से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
No comments