सऊदी हुकूमत के खिलाफ हुआ एहतेजाजी जलसा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मौलाना हसन अकबर खां की कयादत में रन्नो में हुआ विरोध प्रदर्शन
फोटो-----10
बख्शा,जौनपुर। मौलाना हसन अकबर खॉं सचिव ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की क़यादत में आतंकवाद एवं सऊदी हुकूमत के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन सदरूद्दीनपुर रन्नों में मंगलवार की शाम 4 बजे आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना अली अब्बास हायरी इमामे जुमा गौराबादशाहपुर और रन्नों के तमाम बुजुर्ग व जवान मौजूद रहे। जिसमें मौलाना अली अब्बास ने दहशतगर्दी और आतंकवाद का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है इस पर अपने ख्यालात को व्यक्त किया और मौलाना हसन अकबर ने अपनी तकरीर में कहा कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान आले सऊद की भरपूर मज़म्मत करते हैं और उनके इस फांसी के कृत्य को निंदनीय मानते हुए इसकी कठोर निंदा करते हैं। इस मौके पर आतंकवाद मुर्दाबाद आले सऊद मुर्दाबाद के नारे लगे और मरहूमीन और शोहदा के लिए सूरह फातिहा भी पढ़ पाया गया। इस मौक़े पर नज़र अब्बास खॉं साहब, इम्तियाज़ खॉं मोहम्मद अब्बास बाबू, सेराज खॉं, मास्टर अलमदार खॉं, मास्टर हुसैना खॉं, बदरे नजीर खॉं, इंजीनियर अली हैदर खॉं ज़मा, पालू, अली अब्बास, राशिद, सरवर,आदिल,मास्टर मोहम्मद असगर लालू, फैजी, कंबर,शारिक, मोहम्मद, इज़द इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments