शार्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में लगी आग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ब्यूटीपार्लर और किराना की दुकान जलकर राख
खुटहन,जौनपुर। तिघरा बाजार में यूनियन बैंक के बगल स्थित एक दो मंजिला मकान में मंगलवार की भोर में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में गृहस्थी के सामान सहित मकान में संचालित ब्यूटी पार्लर व किराने की दुकान का लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर एक के बाद दूसरी फिर तीसरी फॉयर ब्रिागेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग बुझाई जा सकी। बाजार निवासी बिधवा रिशू अग्रवाल पत्नी स्व अशोक उर्फ दीपक अपने निजी मकान में नीचे दो दुकानें निकाल कर एक में ब्यूटीपार्लर तथा दूसरे में किराने की दुकान चलाती हंै। छत पर बने कमरे में वे बच्चों के साथ रहती है। सुबह करीब 5 बजे किराने की दुकान में आग की लपटे उठने लगी। बाहर से शटर बंद होने के कारण आग पर पानी भी नहीं फेंका जा सका। आग बढ़ते हुए ब्यूटीपार्लर को भी आगोश में ले लिया। उधर छत पर सो रही रिशू तीन बच्चो के साथ छत से कूद कर जान बचाई। आग और भी बिकराल रूप धारण करते हुए छत तक पहुंच गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं किया जा सका। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिागेड की छोटी गाड़ी भी आग बुझाने में सफल नहीं हो सकी। जिला मुख्यालय से दूसरी बड़ी गाड़ी आई पर आग पर काबू नहीं कर पायी। करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिागेड की तीसरी गाड़ी पहुंची तब जाकर आग बुझाई जा सकी। तब तक इतनी देर हो चुकी थी कि सारा सामान जलकर राख हो चुका था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रिशु अग्रवाल के पति अशोक उर्फ दीपक की मौत हो गई थी। रिशू अपने तीन बच्चो के साथ दुकान चलाकर गुजारा करती है। थानाध्यक्ष अ·िानी दूबे पुलिस बल के साथ डटे रहे।
No comments