आचार्य बलदेव पी.जी.कालेज मेंअंतर महाविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित आचार्य बलदेव पी. जी कॉलेज में मंगलवार को अंतर महाविद्यालिय महिला 2021-22 खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष खेलकूद परिषद वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तथा डॉ अभिमन्यु यादव प्राचार्य दरियापुर नेवादा पी.जी कालेज कूबा रहे। खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया।विश्व विद्यालय से सम्बंधित 6 महाविद्यालयों की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।बता दें कि इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता गोविंद बल्लभ पन्त पी.जी कालेज प्रतापगंज जौनपुर12-3 के स्कोर से हुई तथा आचार्य बलदेव पी.जी कालेज कोपा पतरही जौनपुर उप विजेता और डी. ए. बी संस्थान नयनपुर पतरही जौनपुर तीसरे स्थान पर रही।मुख्य अतिथि व मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव ने सभी प्रतिभागियों को चैंपियन ट्रॉफी दिया।मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से सम्पन्न हुए इस तरह की प्रतियोगिता महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार देता है।गौरतलब हो कि डॉ कमलेश कुमार गौड़ के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।डॉ सन्तोष कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सन्तोष गौड़,इन्द्रसेन यादव,सन्त यादव,डॉ सुनील ,शैलेंद्र,अन्नू,किरन सिंह,सबिता यादव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments