एनएसएस शिविर का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुधाकर सिंह व श्रीचंद महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मंगरावा में हुआ। समापन के दिन शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. रूबी राय व संचालन डा. कुंवर सिंह ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. सदानंद सिंह, कृष्ण कुमार, मनीष सिंह, अवधेश यादव, जयशंकर, संतोष सिंह, विपिन आदि उपस्थित रहे। वहीं गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित श्रीचंद जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि डा. विजय सिंह ने कहा कि एनएसएस देश सेवा का भाव पैदा करता है। इस मौके पर प्रबंधक रविन्द्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. कृष्णानंद सिंह, प्राचार्य डा. सुनील सिंह, बृजेश सिंह, बृजकेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, ज्योत्सना सिंह, उमानाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments