भक्त के बस में होते हैं भगवान: पं.चंद्रशेखर पांडेय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। भगवान भक्त के बस में होते हैं। मानव के हाथ में कर्म है जबकि भगवान के हाथ में फल देना होता है। उक्त बातें कथावाचक चंद्रशेखर पांडेय मुख्य यजमान सरोजा देवी एवं रामनरेश दुबे,बर्फी देवी एवं बब्बन प्रसाद दुबे निवासी मटियाही ग्राम सभा के यहां चल रहे भागवत कथा सुनाते हुए कहा उन्होंने भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि ऐसी मित्रता न कभी हुई थी और न ही कभी देखने को मिला भगवान सदैव ही किसी न किसी रु प मे भक्तों की सहायता के लिए हर समय ततपर रहते है संगीतमय कथा में श्याम तेरी बांसुरी के भजन पर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए भागवत कथा मे अधिक संख्या में श्रोतागण कथा श्रवण के लिए मौजूद रहे।
No comments