जफराबाद चेयरमैन की भाई के ज्वेलरी शॉप पर चला बाबा का बुल्डोजर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन प्रमोद बरनवाल के भाई विजय बरनवाल की शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड पर मच्छरहट्टा (जोगियापुर) मोहल्ले में स्थित ज्वेलरी शॉप बरनवाल ज्वेलर्स पर बाबा बुल्डोजर चल गया। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई से एक बार फिर भू-माफियाओं, गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों की नींद उड़ गई है। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक यह दुकान सरकारी जमीन पर बना हुआ था। कोर्ट के आदेश पर इसे ढहा दिया गया। वहीं प्रतिष्ठान के मालिक का कहना है कि नजूल की भूमि के रजिस्टर में इसका उल्लेख नहीं है। इस कार्रवाई से जोगियापुर में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं लोग यह चर्चा करते देखे गए कि बाबा का बुल्डोजर अब फार्म में लौट आया है, यह अब गलत कार्य करने वालों को नहीं छोड़ेगा।
गौरतलब हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड पर मच्छरहट्टा (जोगियापुर) मोहल्ले में स्थित जफराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन प्रमोद बरनवाल के भाई विजय बरनवाल की बरनवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि यह दुकान नजूल की भूमि पर बनी हुई है। 39/1 गाटा संख्या से इसका उल्लेख खतौनी के कागजात में है। लगभग 45 वर्गमीटर में ये निर्माण हुआ है। 2016 में इस जमीन की रजिस्ट्री हुई थी और दिसंबर 2019 में ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन हो गया था। इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मामला चल रहा था।
नजूल की भूमि होने के कारण भवन मानचित्र को 8 मार्च 2019 को कार्यालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इसके विरुद्ध हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट के आदेश पर याचिकाकर्ता को विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य रोके जाने की नोटिस निर्गत की गई थी। बावजूद इसके कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य पूरा किया गया। 22 जून 2021 को अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त किए जाने का आदेश पारित किया गया था।
फिलहाल इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री का कहना है कि नजूल की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया था। ध्वस्त करने के संदर्भ में नोटिस जारी कर दी गई थी। गुरुवार को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर चला दिया है।
No comments