टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम संपंन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई स्थित हनुमान वाटिका कुटी के प्रांगण में कैशपर माइक्रो क्रेडिट शाखा जंघई द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण व जागरूकता अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 17 लोगो को कोबिड का टीका लगाया गया। शुक्रवार के दिन जंघई स्थित हनुमान वाटिका कुटी के प्रांगण में कैशपर माइक्रो क्रेडिट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज कुमार त्रिवेदी चौकी इंचार्ज जंघई ने उपस्थित लोगों को कोबिड का किट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने वै·िाक महामारी कोरोना के संबंध में लोगों को अवगत कराते हुए सतर्कता बरतने की अपील किया। इस मौके अंकित द्विवेदी जगदीश कुमार मौर्या, अजय कुमार वर्मा, शाखा प्रबंधक भाई सत्येंद्र पाठक, शुभम वर्मा सत्य, प्रकाश पांडे, कुसुमलता, रियाज अंसारी, प्रियंका यादव, अर्चना गुप्ता, सीमा वि·ाकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजय कुमार दुबे रहे।
No comments