समय से पहले विद्यालय बंद कर घर चले गए गुरुजी, स्कूल में लटकता मिला ताला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह 'बरसठी'
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिक्षक जमकर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। शिक्षा विभाग स्कूल खोलने व बंद होने का समय सुबह 9 से 3 बजे निर्धारित किया है। इसके बावजूद अधिकांश शिक्षको के लिए समय कोई मायने नही रखता है, और समय से पहले ही स्कूल बंद कर घर को रवाना होजाते है। ताजा उदाहरण क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदूबान में देखने को मिला यहां पर तैनात शिक्षको ने निर्धारित समय से पहले ही बच्चों को छुट्टी देकर घर को रवाना हो गए। जब मीडिया टीम दोपहर 2:44 मिनट पर पहुची तो गेट पर ताला लटका हुआ था। आस-पास पूछने पर पता चला कि, इसी गांव का कक्षा छः का छात्र सुमित कुमार दुबे विद्यालय खोलने व बंद करने की जिम्मेदारी शिक्षको ने दी है। शिक्षको की यह लापरवाही इस बात को साफ जाहिर करती है कि देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चो को किस तरह संवारने का कार्य कर रहे है। वही इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज यादव से संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विचऑफ रहा। फिलहाल यह तो अभी एक बानगी है बरसठी क्षेत्र में ऐसे दर्जनों विद्यालय है जहां शिक्षक-शिक्षिकाएं बेहतर शिक्षा देने का दावा खोखला साबित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। अब देखना यह है कि अधिकारी इस मामले को लेकर क्या संज्ञान लेते है और क्या कार्यवाही की जाती है।
No comments