विदाई समारोह के दौरान छात्र गुटों में हुई मारपीट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरईपार में कोचिंग के सामने खड़े तीन छात्रों पर बाइक सवार छात्रों का एक ग्रुप हमला कर दिया। मारपीट होते देख कई छात्र मौके पर जुट गए। इसी दौरान एक छात्र का सिर फट गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुंचाया गया। वहीं हमला कर भाग रहे एक छात्र को मौके पर मौजूद छात्रों ने दबोच लिया है। जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते है कि सोमवार बरईपार में संचालित एक कोचिंग सेंटर पर 12वीं के छात्रो का विदाई समारोह चल रहा था। इस दौरान छात्रों के बीच विवाद हो गया। कोचिंग से निकलने के बाद छात्र सड़क पर खड़े थे तभी बाइक सवार कुछ लोग पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान रजनीश पर पीछे से किसी ने हमला कर दिया जिससे वही गिर गया और सर फट गया।रजनीश पर किसने हमला किया देख नही पाया। मारपीट के दौरान भाग रहे छात्र कुलदीप निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया है । जिस बाइक से छात्र आये थे उसको छात्रों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोतवाल अवनीश राय का कहना है कि छात्र गुटों में बैठने को लेकर मारपीट हुई है मामले की जांच की जा रही है जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments