चौकीदार से नगदी व मोबाइल की हुई छिनैती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई स्टेशन मछलीशहर रोड पर त्रिवेणी ग्रीस परिवार में भुलेंद्र गांव निवासी जय प्रकाश गौतम पुत्र बनवारी चौकीदार नियुक्त है। शुक्रवार 11 बजे दिन में दो अज्ञात युवक उक्त फर्म पर आकर उक्त युवक को बहला फुसला कर एक किमी दूर विजय दशमी बाग के निर्जन स्थान पर ले जाकर उसके जेब से तीन हजार रु पए व मोबाइल छीन लिए। पीडि़त युवक ने थाना सरायममरेज स्थित जंघई पुलिस चौकी पर अज्ञात लोगों के विरु द्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। चौकीदार के अनुसार छिनैती करने वाले युवकों को उसने जंघई में कई बार देखा है लेकिन उनका नाम नहीं जानता है।
No comments