पीएम शहरी आवास के लाभार्थी पूर्ण करायें अपने आवास:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पैसा प्राप्त होने के बाद आवास पूर्ण न होने पर होगी कार्रवाई
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत जिन-जिन लाभार्थियों को उनके आवास की किश्तें प्राप्त हो चुकी है, वे तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। पैसा प्राप्त करने के बावजूद आवास का निर्माण कार्य पूरा न कराने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध आरसी जारी करवाते हुए धनराशि की रिकवरी कराई जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का जियोटैग होने के बाद अभी तक धनराशि नही मिल पाई है, उन्हें अप्रैल माह में उनके बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हो जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को उनके आवास की किस्ते उनके खाते में भिजवाने के लिए मेरे निर्देश पर परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा द्वारा उनका डेटा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर एक पैसे देने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यह योजना पूर्णत: नि:शुल्क है। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर दलाली करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
No comments