भगत सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भगत सिंह
देश का वीर नौजवान
जो हुआ था कुरबान,
जो हर युवा की सांसों में
धड़क रहा है बनके प्राण।
जिस उम्र में लोग इश्क और प्रेम करते है
उस उम्र में वह शहीद हो गया ,
हम भी चले उस राह पर
ये दिल उसका मुरीद हो गया ।
तिरंगे के लिए जो हंस के फांसी पर चढ़ गया ,
अपनी वीरता के लिए वह पूरे देश
में प्रसिद्ध हो गया ।
23 मार्च को जिसको फांसी मिली
जिसके लिए हर आंखे नम थी
कैसे बया करे उसके लिए की
महोब्ब्त देश के लिए क्या कम थी?
ऐसे वीरों को शत शत नमन
जो हमारे लिए कुरवान हो गए ,
वीरों की लाइन में अपना नाम
अर्पण कर गए ।
शत शत नमन वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी
रितेश मौर्य
No comments