रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत विक्षत शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव के पास वाराणसी-लखनऊ रेल खंड पर अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले की तहकीकात मे जुटी हुई है । पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है। बताते हैं कि शनिवार को सुबह गांव के लोग अपने काम काज के लिए निकले तो देखा कि गौरैयाडीह गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात लगभग 35 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव हालत में पड़ा है । शव कई टुकड़ों मे कटा देख लोग सन्न रह गए । ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे मे ले लिया। शव इतने टुकड़ों मे था कि उसकी पहचान कराना मुश्किल हो रहा था। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सदानन्द राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। मृतक महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पहचान होने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
No comments