विधायक के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महाराजगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अहिरौली निवासी राहुल सिंह को शुक्रवार गांव के कुछ मनबढ़ो ने लाठी डंडा सरिया से पीट कर हत्या कर दिया था। जिस मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। मेडिकल परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर घर चले गए। परिजनों ने शव को घर के दरवाजे पर रखकर मांग पूरी न होने तक अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गये। मृतक के भाई राकेश सिंह ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग किया और कहा कि जब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी और पीडि़त परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मौैके पर पहुंचे बदलापुर विधायक रमेशचन्द्र मिश्र, ब्लॉक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह, सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह के आश्वासन पर 8 घंटे बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। वहीं पीडि़त के भाई राकेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 4 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में अशोक कुमार सिंह ने बताया हत्या के आरोप में उदय राज गौतम पुत्र रामकुमार,विजय कुमार पुत्र अमरनाथ गौतम, सनी पुत्र राम मुरत गौड़ वीरेंद्र गौतम पुत्र अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में महिलाओ सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments