रंजिश के चलते रास्ते में रोक कर छात्र को पीटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। रंजिश को लेकर विद्यालय से आ रहे एक छात्र को घेर कर कुछ मनबढ़ ने डंडे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख पुकार सुन कर मौजूद बाजारावसी उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को निजी चिकत्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम जपटापुर निवासी माज खान 18 मंगलवार दोपहर अपने विद्यालय से प्रवेश पत्र लेकर घर की तरफ निकला था। पहले से ही घात लगाए बैठे अजीत अपने साथियों के साथ माज खान के उपर डंडे और लात घुसे से हमला कर दिया। घायल की चीख पुकार सुनकर बाजार में मौजूद बाजारवासी उसे बचाने आए। मनबढ़ो ने उन्हें भी मारा पीटा। उसी समय किसी ने सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत व उसके साथियों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई। पीडि़त ने सरायख्वाज थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया पीडि़त का बयान दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments