रमेश किशन के निधन पर कृपाशंकर सिंह ने जताया गहरा दुख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद और बालीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का बुधवार को निधन हो गया। 52 वर्षीय रमेश किशन कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रमेश किशन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि रमेश किशन बहुत ही विनम्र ,शालीन तथा मृदुभाषी इंसान रहे। उनके जाने से समाज को गहरा आघात लगा है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने भी रमेश किशन के निधन पर गहरा दुख प्रगट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु तथा उनके परिजनों को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत देने की प्रार्थना की है।
No comments