जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय तिवारी का क्षेत्रीय जनों द्वारा अभिनंदन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अकबरपुर जनपद में जिला चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कार्यरत डॉ विजय तिवारी का आज कृष्णापुर , बदलापुर, जौनपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय जनों की तरफ से हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ डॉ विजय तिवारी एक लोकप्रिय सर्जन के रूप में न सिर्फ अकबरपुर के लोगों की अपितु अपने गांव के अगल-बगल में रहने वाले मरीजों की भी समर्पित भावना से इलाज करते रहे हैं। डॉ विजय तिवारी ने कहा कि वे क्षेत्रीय मरीजों की हर प्रकार से सुविधा और इलाज कराने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।पूर्व थानाध्यक्ष तथा समाजसेवी सत्यनारायण तिवारी ने शाल ओढ़ाकर डॉक्टर तिवारी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व मुख्याध्यापक कृष्णदेव दुबे, गुड्डू रामबली तिवारी, श्रवण तिवारी, मुरारी मिश्रा, रामधारी तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
No comments