रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं: किरन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रक्तदान करने से बीमारियों से लड़ने की बढ़ती है क्षमता
मछलीशहर,जौनपुर। रक्तदान करने से बढ़कर अन्य कोई पुनीत कार्य नहीं होता है। पुरूष और महिलाओं द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की भी समय रहते जान बचाना उससे भी बड़ा पुनीत कार्य है। उक्त बातें नगर के बाकराबाद में स्थित श्रीराम मेमोरियल हॉस्पिटल एवं ब्लड सेंटर पर रक्तदान करते हुए किरण ने कही। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के कोई भी पुरु ष या महिला कभी भी किसी भी समय रक्तदान कर सकते है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में सृजित होने वाले नए रक्त से तमाम गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। किरन ने कहा कि हमारे समाज मे तमाम लोगो की सोच रहती है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है और लोग तमाम बीमारियों से ग्रसित हो जाते है जो मात्र दुष्प्रचार ही होता है। कहा कि तमाम लोग रक्त की कमी से असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। जिन्हें बचाने की हम सबकी की जिम्मेदारी है। ताकि उनके परिवार को उजड़ने से बचाया जा सके। इस दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अशोक पटेल ने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर मे नई स्फूर्ति आती है और लोगो को तमाम बीमारियों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ जाता है। इस मौके पर नीतू यादव, सन्तोष पटेल,अनीश पटेल,शिव सुंदर,विशाल यादव,सुनील पटेल,अनिल,विनोद गौतम,शमसेर,अच्छे मोहम्मद,वनिता पाल,शशी यादव,शिखा,राबिया,रीना चौरसिया मौजूद रहीं।
No comments