डंपर और बाइक की टक्कर, बाइकर्स घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग पर शनिवार को एक बाइक व डंपर की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शाहगंज मार्ग पर बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें सलमान 28 और अहमद 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों सरायमीर आजमगढ़ के निवासी हैं। दोनों यूवक जौनपुर किसी काम से आए हुए थे। जैसे ही दोनों जपटापुर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तभी शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर बाइक के परखचे उड़ गए और दोनों य्ुावक सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला असपताल भेजवाया। दुर्घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। एसएचओ देवानंद रजक ने बताया की घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है और डंपर को कब्जे में लेकर आगे की क ार्रवाई की जा रही हैं।
No comments