नाबालिग किशोरी का नहीं मिला कोई सुराग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुकदमा दर्ज कर दो माह से ढूंढ़ रही पुलिस
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेमरहो गांव से विगत दो माह पूर्व घर से गायब हुई किशोरी का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मध्यम कद काठी की 16 वर्षीय आरती वि·ाकर्मा पुत्री रामकिशुन गत 18 जनवरी को अपने पैतृक घर सेमरहो से 4 बजे भोर में शौच के लिए बाहर निकली थी जो आज तक लौट कर घर वापस नहीं आई। रामकिशुन के आशंका व्यक्त करने पर पुलिस ने एक दो लोगों से पूंछ ताछ भी किया था। पर सारी कोशिशें अभी तक ढाक के तीन पात की तरह साबित हुए हैं। वहीं किसी अनहोनी की घटना की आशंका से स्वजनों में भय का माहौल व्याप्त है। पीडि़त पिता अपनी पुत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं।
No comments