कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए अपने जौहर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के गड़वारेवीर सोसापट्टी गांव में रविवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आनन्द पहलवान बहरीपुर ने मंजेश गड़वारेवीर को 4 मिनट में आसमान दिखाकर कुश्ती अपने नाम कर लिया। वही पर रोहित गड़वारे वीर ने बृजेश यादव को 5 मिनट में चित कर के कुश्ती अपने नाम कर लिया। बलवंत पहलवान धर्मापुर ने सचिन यादव गड़वारे वीर को हराकर कुश्ती अपने नाम कर लिया। वही पर राजबहादुर सत मेसरा व मोहित पहलवान गड़वारे वीर, मोनू गड़वारेवीर व सिकन्दर गाजीपुर, शुभम गड़वारेवीर व नीरज कोनिया तथा गोलू गड़वारेवीर व सागर डीएलडब्लू वाराणसी, गोरख कोनिया व ब्रिाजेश केराकत बराबर पर रहे। कुछ ही समय मे निरंजन धर्मापुर ने शैलेश केराकत को 4 मिनट में आसमान दिखाकर कुश्ती जीत ली।वही अंतिम कुश्ती बीस हजार की निगम यादव केराकत व रितेश गाजीपुर केशरी के साथ हुई जिसमें कुश्ती बराबर पर रही। रेफरी का कार्य तेजू पहलवान ने किया। इस अवसर पर अनिल यादव , राम चन्द्र यादव , मनोज यादव , देव मणि यादव, नीरज यादव जियाराम यादव, फूलचंद यादव, मुन्ना लाल यादव, मंगला यादवआदि लोग रहे। अंत मे दंगल आयोजक राम चन्द्र उर्फ गुब्बाडी यादव ने सभी आये हुए सभी जनता का आभार जताया। दंगल की शुरु आत पूर्व सांसद व विधायक केराकत तूफानी सरोज ने फीता काटकर प्रारम्भ कराया। संचालन सुबाष यादव ने किया।
No comments