डीएम आवास के पास लगे ठेलों को प्रशासन ने हटवाया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अंबेडकर तिराहे से जफराबाद मार्ग पर लगता था घंटो जाम
लॉटरी सिस्टम से नगर पालिका करेगी चबूतरे का आवंटन
जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि अम्बेडकर तिराहे से जिलाधिकारी के आवास की बाउड्री व गाँधी तिराहे तक सब्जी/फल विक्रेताओ द्वारा ठेला लगाकर जाम की स्थिति विगत 6 माह से उत्पन्न कर दी गयी थी, जिससे सामान्य नागरिको के आवागमन तथा मरीजों को इमर्जेंसी सेवा में बाधा उत्पन्न होने के कारण 23 मार्च को तत्काल प्रभाव से उन सभी विक्रेताओ द्वारा अवरूद्व मार्ग को खाली कराया गया तथा समस्त सब्जी / फल / फास्टफूड बिक्रेताओ के ठेलो का सर्वेक्षण नगर पालिका परिषद से कराया गया जिनमें इनकी संख्या कुल 55 पायी गयी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में पानी की टंकी के निकट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास के सामने सड़क के दूसरी पटरी के बाद नाले के ऊपर निर्मित चबूतरे पर 62 विक्रेताओ को 74 फीट में शासनादेश में दिये गये दर के आधार पर किराये का निर्धारण करते हुए लाटरी व्यवस्था द्वारा चबूतरा आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त आवंटन में एक परिवार को एक ही चबूतरा आवंटित किया जायेगा। आवंटी की मृत्यु हो जाने की दशा में चबूतरा पुन: नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत निहित माना जायेगा। जिसका पृथक से पुन: आवंटन किया जायेगा। आवंटी किसी भी व्यक्ति को किराये पर, रेहन पर या विक्रय नही कर सकता है। शेष शर्ते आवंटन पपत्र में अंकित होंगी। इस प्रकार नगर के सौदर्यीकरण को दृष्टिगत रखते हुए उक्त वेडिंग जोन ''अम्बेडकर तिराहा वेंडिग जोन'' के नाम से जाना जायेगा। जिसमें फास्टफूड, फल व जूस तथा सब्जी के अलग-अलग सेक्टर होंगे। वेंडिंग जोन से समान क्रय करने वाले व्यक्तियो के लिए पार्किंग की व्यवस्था पानी की टंकी के पास होगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अधिशासी अभियन्ता विद्युत को उक्त स्थल पर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
No comments