कुलपति ने आईबीएम परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में चल रही परीक्षाओं के औचक निरीक्षण में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने गुरुवार को आईबीएम परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डा. रसिकेश केंद्राध्यक्ष के साथ सुशील कुमार, डा. विनय वर्मा, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, प्रभाकर सिंह ने कुलपति को पूरे परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कराया। कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनकी समस्याएं भी पूछीं। कुलपति ने प्रबंध, विज्ञान, फार्मेसी सहित विभिन्न संकायों के छात्रों से फीडबैक लिया। कुलपति ने सफाई और मेन्टेनेन्स के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विश्विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर रखें। कुलपति ने निरीक्षण में आई बी एम के सभी तलों की सारी व्यवस्था के साथ विभागीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया है। श्री इंद्रेश गंगवार ने निरीक्षण करवाया और उन्हें पुस्तकों के रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
Ad |
Ad |
No comments