बीडीओ ने बैठक कर दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पर सोमवार को खंड विकास अधिकारी रवि कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों के सेक्रेटरी की बैठक ली। उन्होंने ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण को 31 मार्च तक हर हालत में पूर्ण कराने को कहा। साथ ही खेल के मैदान और सामुदायिक व निजी शौचालयों के निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने मौसम को देखते हुए अस्थाई गौशालाओं में पानी व छाव के साथ पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर न बरती जाये। बैठक में एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोआपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह, सेक्रेटरी धर्मेन्द्र राय, रजनीश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, स्वतंत्र कुमार, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।
No comments