उपचार के लिये लखनऊ जा रहा युवक लापता, परिजन परेशान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया गांव निवासी प्रतीक रंजन पाण्डेय (30 वर्ष) को उसके पिता व भाई के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे कि सुल्तानपुर बस स्टेशन से युवक लापता हो गया। घटना बुधवार अपराह्न की है। युवक के लापता होने से परिजन परेशान हो गये। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सन्तोषी पाण्डेय अपने बड़े पुत्र रोहित रंजन पाण्डेय के साथ अपने छोटे लड़के प्रतीक रंजन पाण्डेय जो मानसिक बीमारी से पीड़ित था, को लेकर इलाज हेतु रोडवेज की बस से लखनऊ जा रहे थे। सुलतानपुर बस स्टेशन पर प्रतीक अपने पिता के साथ लघुशंका के लिए उतरा लेकिन वहीं से इलाहाबाद रोड की तरफ भागा। पीछे उसके पिता और भाई भी दौड़े लेकिन कुछ ही क्षणों में प्रतीक भीड़ में गायब हो गया। परिजन दिन भर उसकी तलाश में दौड़ते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। निराश होकर परिजन सुलतानपुर कोतवाली में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये। युवक के गुमशुदगी के आधार पर पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। इधर युवक के अभी तक कहीं पता न चलने से परिजन काफी परेशान हैं।
No comments