होली मिलन समारोह संपंन, दिखा आपसी भाईचारा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के एक होटल में मछलीशहर तहसील इकाई पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने होली मिलन समारोह को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व बताते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने कहा कि पत्रकार संघ लगातार अपने संघ के लड़ाई लड़ता रहेगा और जब भी किसी सदस्य को संघ की आवश्यकता पड़ेगी तो पूरा जौनपुर पत्रकार संघ हर समय उसके साथ खड़ा रहेगा। इस दौरान संघ के एक पत्रकार सदस्य को एक सेक्रेटरी द्वारा समाचार प्रकाशित करने पर धमकी दिए जाने का मामला पूरे समारोह में छाया रहा। इस दौरान संघ के लोगो ने सेक्रेटरी के कृत्यों की निन्दा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। जिसमे तहसील इकाई के समस्त पत्रकारो ने सोमवार को एसडीएम से मिलकर इसकी शिकायत करने और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगा। इस दौरान जौनपुर पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष आरपी सिंह ने पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष को यह भरोसा दिलाया कि पत्रकार संघ की मछलीशहर तहसील इकाई सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी । महामन्त्री अनिल कुमार पाण्डेय आए हुए लोगों का स्वागत किया। पत्रकार विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का माल्यार्पण कर एवं शाल , डायरी तथा पेन भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव, श्याम शंकर पाण्डेय, लल्लन उपाध्याय, मोहम्मद जफर, विपिन कुमार मौर्य, अभिषेक सिंह , विवेक चौरसिया, शरद श्रीवास्तव , सौरभ तिवारी , सत्य नारायण यादव , नानक तिवारी , गोपाल जी पाण्डेय, जय प्रकाश तिवारी, अमित शुक्ल सहित मछलीशहर तहसील इकाई के पत्रकार उपस्थित रहे।
No comments