मालती सिंह पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रामनगर, जौनपुर। स्व. मालती सिंह पी.जी. कालेज अंबरपुर बेलवा के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां छात्राओं ने महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है, के बारे में अपना विचार रखा। कार्यक्रम में कालेज व्यवस्थापक अरविंद सिंह ने छात्राओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत जैसे देश में महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार कुछ स्थानों पर किया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये। इन्हें भी पढ़ने-लिखने का पूरा मौका दिया जाना चाहिये जिस प्रकार से पुरुष वर्ग को दिया जाता है। इसी क्रम में सौम्या दुबे, ऋषि आदि ने अपने वक्तव्य से सहानुभूति प्राप्त की। इसके पश्चात् कालेज परिसर की साफ-सफाई की गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. बलराज कुमार, रुपेश प्रसाद त्रिपाठी, राय साहब सहित समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
No comments