संगठन की मजबूती के लिए समितियों का होगा गठन: चन्द्र प्रकाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गूलर घाट पर हुई बैठक में लिये गये कई अन्य निर्णय
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामप्रीति मिश्र फलहारी महाराज एवं संचालन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी ने किया। बैठक की अहम जानकारी देते हुए महामंत्री श्री तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए विभाग, जिला, प्रखंड और उपखंडों तक की समितियों का गठन करने के लिए बैठक रखी गई है। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सभी अनुषांगिक शाखाएं उनका विस्तार जनपद में कैसे और किस प्रकार किया जाएगा। जिले की समितियां का निर्माण किस प्रकार होगा, इन्हीं मुद्दों पर एक बैठक आहूत की गई। देश/समाज में फैली भ्रांतियों को ठकुरानी-मेहतरानी के बीच की खाई को खत्म करने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन किया गया है। इसका सीधा और सटीक उद्देश्य है हिंदू ही आगे। हिंदू सदैव से आगे रहा है और रहेगा। इस अवसर पर विभाग कार्याध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, चंदन तिवारी, विवेक गुप्ता, संतोष सोनकर, विवेक उपाध्याय, प्रमोद कुमार, हिमांशु चौरसिया, अवधेश बरनवाल, अजीत तिवारी, तेज बहादुर सेठ, किशन सोनी, अंकित सेठ सहित जिले एवं विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments