बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन एवं चोरी करने वालों के विरूद्ध चला अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उच्च स्तर पर राजस्व वसूली हेतु निर्देश प्राप्त होने एवं वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम जौनपुर के निर्देशन में नगर में विशेष वसूली अभियान चलाया गया जिसमें 200 से अधिक उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन बकाये के आधार पर विच्छेदित कराये गये। बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन पर अवैध रूप से जोडे़ जाने की अनुश्रवण हेतु मुख्यालय से अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है जो जौनपुर शहर में कैम्प करके अनुश्रवण करेंगे। सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने विद्युत बकाये का अविलम्ब भुगतान करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचें। मुख्यालय स्तर से अधिक बकायेदारों को प्रेषित आरसी का भी जिला प्रशासन स्तर पर समन्वय कर अनुश्रवण किया जा रहा है। इस आशयकी जानकारी नजम अहमद अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने दी है।
No comments