डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
परिसर में गंदगी देख कर्मचारियों को लगायी फटकार
शाहगंज,जौनपुर। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश कुमार सपरा ने मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अपनी विशेष सैलून ट्रेन से स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम ने यात्री व्यवस्थाओं, साफ सफाई व निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन परिसर में गंदगी देख सफाईकर्मी को फटकार लगाई। चेकिंग के दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा भी साथ रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय स्टेशन पर डीआरएम एसके सपरा अपनी सैलून से मातहत सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के साथ दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर उतर कर उन्होंने साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं की बारीकी से निरीक्षण किया मौके पर मौजूद मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बिना समय गंवाए प्लेटफार्म की साफ-सफाई, रनिंग रूम, फूड स्टॉल आदि का निरीक्षण किया। पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति के बाबत जानकारी ली । इसके बाद उनकी सैलून फैजाबाद रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक आरपी राम, प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
No comments