लोगों ने अपना बनकर किया भितरघात:अजय शंकर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। विधानसभा चुनाव में मुंगराबादशाहपुर 368 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दूबे के पराजित होने के कारणो की परत दर परत खुलने से एक बात तो पूरी तरह से स्पष्ट होने लग गयी है कि लोगों ने अपना बन कर किया भीतर घात''घर में लगी आग घर के चिराग से''। तथाकथित भाजपाइयों ने जिस प्रकार से लिट्टी चोखे की पार्टी,चुनाव के दो दिन पूर्व से किचेन कैविनेट के वफादार सिपहसालारों की बैठकें कर विजयी पार्टी के पक्ष में क्रास वोटिंग करने का जिस प्रकार से फरमान जारी हुआ और उसका अनुपालन किया गया वही भाजपा प्रत्याशी के हार के कारणों में मुख्य कारक बना। इस चुनाव में एक बात और सामने आयी है और वह यह कि संगठनात्मक चुनाव में किसी के आदमी को महत्व न देकर संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व देने की परम्परा का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शेर की खाल ओढ़कर बैठे गीदड़ो ने आखिरकार अपनी असलियत से सब को अवगत करा दिया है। देखना यह है कि इस अप्रत्याशित हार से भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता कोई सीख लेते है या यों ही सांप के निकल जाने के बाद डंडे ही पीटते रह जाते है। सूत्रों की माने तो जिस प्रकार से स्थानीय भाजपा पदाधिकारी से लेकर नेताओं तक ने भीतरघात कर विपक्षी सपा पार्टी को वोट करने की फरमान जारी किया। जिससे अजय शंकर दुबे अज्जू भैया के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। सोशल मीडिया पर आत्मघात करने वाले लोगों के ऊपर जमकर प्रहार किया जा रहा है। समय रहते इन सब क्रियाकलापों पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में कुछ भी होने की संभावना बन सकती है।
No comments