बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। नगर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से लोगो मंे हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं में पाबंदी लगाने में विफल साबित हो रही है। आपको बता दें कि मछलीशहर नगर के जंघई तिराहा से दीपक चौरसिया पुत्र रमेश चंद अपनी मोटरसाइकिल 25 तारीख की रात बरामदे में लॉक कर घर मंे सोने चले गए। इसी दौरान रात लगभग 12 बजे बाइक चोर मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। मोटरसाइकिल चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल चोरी करते समय चोर कितने आराम से बाइक के हैंडिल का लॉक खोलकर ले जा रहा है। हफ्ते भर के अंदर यह मोटरसाइकिल चोरी होने का दूसरा वारदात सामने आया है। वहीं मछलीशहर तहसील परिसर में कोटेदार मनोज सिंह की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई थी। इसके बाद घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला सामने आ गया। घटना के बाद बाइक स्वामी ने शनिवार को मछलीशहर कोतवाली में तहरीर दी है।
No comments