नवाचार शिक्षा से नौनिहाल बनेगें होनहार:डॉ.अवधेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिन निकली जागरूकता रैली
जौनपुर। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठवें दिन डॉ. अख्तर हसन रिजवी, शिया पीजी कॉलेज में प्राथमिक शिक्षा पर जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अवधेश के नेतृत्व में शेल्टर होम, मीरपुर गांव से कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने शिक्षा जागरूकता रैली निकालते हुए बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते हुए मीरपुर, बड़कपुर व धरनीधरपुर से होते हुए वापस प्राथमिक पाठशाला, मीरपुर पहुंचकर, वहां नौनिहालों को नवाचार द्वारा शिक्षा जागरूकता किया, साथ ही उन्हें प्रोत्साहन हेतु कॉपी, पेंसिल कटर, रबड़, बिस्किट चॉकलेट इत्यादि सामग्री भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख पोस्टर स्लोगन द्वारा भी लोगो को जागरूक किया गया।''बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ'' ''सब पढ़े-सब बढ़े -जिओ देश के लिए''। इस दौरान बच्चों को उत्साहित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि नवाचार शिक्षा से नौनिहाल बनेंगे होनहार। ये राष्ट्र के भविष्य एवं प्रहरी है। साथ ही सबको शिक्षा प्राप्त करने के लिए शपथ दिलवाया। प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को संख्या,शिक्षा एवं व्यवस्था प्रशंसनीय रहा। इस दौरान, डॉ. राकेश साहू, श्री मुकेश सिंह, श्रीमती कुसुम मौर्य, श्रीमती सुनीता यादव, श्री राम आसरे, सतीश,धर्मेंद्र, वैभव मौर्य,सदाब,विनीता यादव,सिमरन,मानसी मौर्य,फैजान,आदशर््ा, वैष्णवी अंशुमान इत्यादि का सहयोग रहा। अंत में डॉ.अवधेश कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकों द्वारा, शिक्षार्थियों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर बलराम सिहं पूर्व माध्यमिक विघालय ग्रामसभा अहिरौली शितलगंज में केडीएस महा विघालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिन योग के उपयोग के बारे में सीखा। छात्र छात्राओं ने शिविर की विषेशता एंव उपयोगिता के जानकारी के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी कार्यक्रम किया। योग शिविर कार्यक्रम की अधिकारी डा. अंजू पान्डेय बताया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। इस लिए प्रत्येक छात्र छात्राओं स्वास्थ्य रहने के लिये योग प्रतिदिन करना चाहिए। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डा. अर्चना पाठक ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रु प से डा. सुधाकर त्रिपाठी डा. रमेन्द्र कुमार, डा.संगीता सिह सहित महाविद्यालय व माध्यमिक विघालय के अध्यापक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments