करंट से युवक झुलसा, रेफर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजुद्दीनपुर के महमूदपुर पुरवा निवासी अमरजीत यादव 28 वर्ष ने रविवार देर शाम पारिवारिक रंजिश में हुए विवाद में घर के सदस्यों से मारपीट की। ग्रामीणों के अनुसार वह शराब पीकर हंगामा करने लगा। हंगामे के दौरान वह घर के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन का खंभे पर चढ़ने लगा। अभी वह हाईटेंशन तार के नजदीक पहुंचा था कि उसके चपेट में आकर झुलसने लगा और खंबे से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हरिलाल ने 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दिया। मौके पहुंची एंबुलेंस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
No comments