सवांद से ही निकलेगा समस्या का हल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
संवाद हर समस्या का उपचार है
विश्वास रखोे मिलेगा फ़ल
देर सही दुरुस्त होगा
आज़ नहीं तो कल
संवाद से ही निकलेगा
समस्याओं का हल
धैर्य विनम्रता गमकसर
बनाएंगे संवाद को सफ़ल
निर्बाध होकर सबसे पहले
करनी होगी पहल
चार कदम पीछे होकर
छोड़नी होगी जिद की नक्कल
पुलिस अदालत में बचेगा समय
परेशानियां होगी सरल
राष्ट्र सेवा भी हो जाएगी
जीवन होगा सफ़ल
लेखक- कर विशेषज्ञ, स्तंभकार, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि एडवोकेट किशन भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
No comments