महिला प्रधान के पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शेरपुर गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट,विधायक रमेश भी पहुंचे थाने
खुटहन,जौनपुर। शेरपुर गाँव में शनिवार की शाम लगभग आठ बजे दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला इस कदर तूल पकड़ा कि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को भी रात में थाने आना पड़ा। आनन फानन में पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने रात में तहरीर नहीं दिया है। प्रथम पक्ष का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि प्रधान के घर शराब पीकर अपशब्द बोलने को लेकर हाथापाई हो गई थी। गांव निवासी राममूरत बिंद का आरोप है कि ग्राम प्रधान शशिकला यादव के पति सुभाष यादव अपने छह और साथियों संग उसके घर पहुंच गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें वह खुद, पड़ोसी राजेश बिंद और संजय बिंद को चोटे आयीं। वहीं सुभाष यादव का आरोप है कि राममूरत शराब के नशे में उनके घर पहुंच आवास दिलाने को कह रहा था। जब उससे कहा गया कि पूर्व में बनाई गई लाभार्थियों की सूची के आधार पर आवास मिलेगा। इस पर वह भड़क गया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगा। मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के सुभाष यादव, संगम, अनमोल, प्रभात, मुकेश, सर्वेश और रमेश यादव के खिलाफ तोड़फोड़ व मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की तहरीर थाने में नहीं दी गई है।
No comments