यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने को विभाग ने कसी कमर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
त्योहार के बाद उड़नदस्ते व मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती
जौनपुर। चुनाव के बाद यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षा महकमा व जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। शिक्षा महकमा के मुताबिक 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होगीं। इसके मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। हलांकि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बहुत पहले ही हो चुका है। होली के त्योहार के बाद उड़नदस्ता व अन्य मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी जायेगी। परीक्षा क ी तैयारी में विद्यार्थी भी जुट गये हैं। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये इसके मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल भी तैनात किये जायेगें साथ ही उड़न दस्तें का भी गठन होगा जिससे परीक्षा नकल विहीन संचालित हो सके। उधर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की भी तैयारी चल रही है उनकी भी तिथि जल्द ही घोषित हो जायेगी। परीक्षा समय से हो और उसका रिजल्ट समय से आ जाये और अगला सत्र समय से संचालित हो इसके मद्देनजर हर बिन्दुओं पर मंथन चल रहा है। बतातें चलें कि कोरोना के चलते शिक्षा व्यवस्था दो साल से काफी चरमा गई है लेकिन अब धीरे धीरे सुचारू रूप से पटरी पर आ रही है। पहले तो कोरोना के चलते ऑनलाइन परीक्षा और पठन पाठन की व्यवस्था की गई थी लेकिन कोरोना के नियंत्रित होने के बाद सभी परीक्षाओं को आफलाइन संचालित करने की व्यवस्था कर दी गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित का कहना है कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी।
No comments