राष्ट्रीय मुद्दों पर बसपा का एमएलसी होने के बावजूद सीएम के समर्थन में हुए थे खड़े | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भाजपा की उम्मीद पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश:प्रिंसू
पार्टी का एक सच्चा सिपाही बनकर संगठन को मजबूत बनाने का करूंगा कार्य
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व आयोजित समारोह में कहा कि भाजपा ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ मुझे एमएलसी पद के लिए टिकट दिया है उसके लिए प्रदेश एवं शीर्ष नेतृत्व का शुक्र गुजार हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस विश्वास पर मुझे चुनाव मैदान में उतारा है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा और भाजपा के एक ईमानदार सिपाही के तौर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहूंगा। पार्टी के विचारों और उसके सिद्धातों को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा और यह मैं पूरी तरह से आश्वस्त कर रहा हूं कि कार्यकर्ताओं या आम जनता के मान सम्मान पर कभी ठेस नहीं आने दूंगा। बतातें चलें कि भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू हमेशा मूल्यों की राजनीति में विश्वास रखते हैं और हमेशा उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर होकर आगे आये। तीन साल पूर्व जब सदन में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हो रही थी तो वह बसपा के एमएलसी होने के बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खड़े हुए। वैसे यह कयास काफी लंबे समय से लगाया जा रहा था कि देर सबेर पार्टी उन्हें भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारेगी। वह अपने पूरे छह साल के कार्यकाल में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने मंे कोई कोर कसर नहीं रखी। उन्होनंंे उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और ब्लॉ प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि एमएलसी चुनाव में सबसे अधिक मतों से यह सीट निकले जिससे प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को यह आभास हो कि जौनपुर में भाजपा की टीम ने एक नया सौगात दिया है। सोमवार को लगभग दस बजे जैसे ही पार्टी की दूसरी सूची में बृजेश सिंह प्रिंसू का नाम भाजपा के टिकट पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू का नाम आया वैसे ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
No comments