बाइकर्स बदमाश आभूषण व्यवसाई का बैग छीन कर फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर थाना क्षेत्र के ओईना नहर पुलिया के पास हुई घटना
सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन-ओईना नहर मार्ग पर बेला गांव के समीप शनिवार को बाईकर्स बदमाशों ने तमंचे के बल पर सराफा व्यवसायी का बैग छीन लिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गये। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि भागते समय बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। हलांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बताते हुए इसे मारपीट की घटना से जोड़ रही है। पीडि़त द्वारा इस संबंध में तहरीर दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। घटना के सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के अनुसार त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी रमेश सेठ अपने बेटे रवि के साथ रायगंज ,भाऊपुर स्थित अपनी सराफा की दुकान पर जा रहे थे तभी बेला गांव के नजदीक पल्सर बाईक सवार दो बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई के पीछे से बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया और धमकाते हुए नीचे गिरे बैग को लेकर भाग गये। वही व्यवसाई का कहना है की बदमाशों ने हवा मे फायरिंग किया। इसके बाद बदमाशों के कुछ दूरी जाने के बाद ब्यवसायी ने दूरी बनाकर शोर मचाते हुए बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। बैग मे जेवरात समेत कितने नकदी थे पीडि़त इसकी सही जानकारी नहीं दे पाया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर विजयशंकर सिंह ने कहा कि अभी कुछ स्पष्ट नही है। मामले जांच की जा रही है। व्यवसायी जुआ खेलता है और उसके ऊपर काफी कर्ज भी है सभी पहुलओं को देखते हुए जांच की जा रही है। पीडि़त ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया है। जैसा तहरीर देगा उसी आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments