बदलापुर पत्रकार संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकार सुनील पांडेय को सेक्रेटरी द्वारा धमकाए जाने का मामला पकड़ रहा है तूल निलंबन पर अड़े है पत्रकार
बदलापुर। जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई मछली शहर के एक पत्रकार ने छुट्टा पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही किसानों की फसल की खबर को संज्ञान में लेते हुए सचिव द्वारा पत्रकार का घर बुलडोजर से गिराने की धमकी देने के आरोप में तहसील इकाई बदलापुर के पत्रकारों ने बुधवार को संघ के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मृदुला दुबे को सौंपा। तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि ज्ञापन जिलाधिकारी तक कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी! गौरतलब है कि कटाहित खास गाँव निवासी पत्रकार सुनील पाण्डेय ने समाचार पत्र में छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसल की बर्बादी की खबर 25 मार्च को प्रकाशित किया था! खबर से आपा खो बैठे उस गाँव के पंचायत सचिव ने पत्रकार पाण्डेय का घर बुलडोजर से गिराने की धमकी दिया है! इस बात को लेकर पत्रकारों में खाशा उबाल है! पत्रकारों ने कहा कि यदि संबंधित ग्राम पंचायत सचिव पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार संघ कठोर कदम उठाने पर मजबूर होगा। गौरतलब है कि इस अवसर पर महामंत्री शशि गुप्ता सुनील चतुर्वेदी महेंद्र कुमार दुबे अखिलेश यादव अनिल चंद्र श्रीवास्तव ओंकार नाथ मिश्र सत्यम मिश्रा अभिनय सिंह आदि लोग मौजूद थे।
No comments