आरक्षण केंद्र बनाने के लिए दिया पत्रक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक ,जौनपुर। 1904 मेंअंग्रेजो के समय का निर्मित स्टेशन डोभी चार जिलों के मध्य वाराणसी इंडो नेपाल मार्ग पर डोभी स्टेशन के अंतर्गत 16 लाख की घनी आबादी वाला स्टेशन ''डोभी ''पर रिजर्वेशन काउंटर न रहने से आस पास के सभी यात्रियों को 35 से 40 किलोमीटर तक टिकट के लिए जाना पड़ता है । इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए डोभी के वरिष्ठ समाज सेवी अजित सिंह ने मछली शहर सांसद को पत्रक दिया जिसमें एक हजार एक सौ व्यक्तियों से हस्ताक्षर कराया गया है।
No comments