रमेश बने विहिप के प्रखंड उपाध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुुइथाकला,जौनपुर। विकास खंड स्थित चौबाहा गांव निवासी रमेश चंद्र तिवारी को वि·ा हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश दुबे ने सुइथाकलां प्रखंड का उपाध्यक्ष चयनित किया। उनके इस चयन पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी 'साधू', अजीत प्रजापति, शेर बहादुर सिंह, ब्राह्मचारी दुबे, राजमणि आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
No comments