Mungra Badshahpur Seat Counting Live Update : मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा प्रत्याशी पंकज पटेज विजयी घोषित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा के प्रत्याशी पंकज पटेल ने 32वें राउंड में 92048 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अजय शंकर दुबे (86818) को पराजित कर दिया। पहले राउंड से ही हार जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार पंकज ने यह सीट समाजवादी पार्टी की झोली में डालने का काम किया। इसके पूर्व इस सीट पर बसपा का कब्जा था, हालांकि बाद में बसपा विधायक रहीं सुषमा पटेल सपा में चली गईं।
मुंगराबादशाहपुर 32वां राउंड हुआ पूरा
सपा के पंकज पटेल ने की जीत दर्ज।
BJP -86818
SP- 92048
BSP -32597
No comments