Machhalishahar Seat Counting Live Update : मछलीशहर विधानसभा सीट से सपा की डॉ. रागिनी सोनकर विजयी घोषित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की मछलीशहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेंही लाल सोनकर को हराकर यह सीट समाजवादी पार्टी की झोली में डाल दी। विदित हो कि इसके पूर्व भी इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा और यहां से दो बार लगातार जगदीश सोनकर विधायक रहे। इस बार पार्टी ने उनको मैदान में न उतारकर डॉ. रागिनी सोनकर पर अपना विश्वास जताया। डॉ. सोनकर ने इस सीट पर जीत दर्ज करते हुए पार्टी की लाज रखी और इस सीट पर लगातार तीसरी बार सपा का जलवा कायम है।
Round 17 का रिजल्ट
DR. RAGINI Samajwadi Party 51169 2470 53639
MEHI LAL Bharatiya Janata Party 41072 2423 43495
VIJAY KUMAR Bahujan Samaj Party 17427 982 18409
No comments